Thursday 20 June 2019

Best motivation speech in Hindi sabko badlo sab ke sath badlo


Hindi Motivational Speech


इसमें कोई शक नहीं की आप सफल होना चाहते हैं, लेकिन आप अपनी सफलता को किस नजरिये से देखते हैं, जब आप ये कहते हैं की आपने कोशिश की तो क्या इसका मतलब ये है की आपने अपना पूरा जोर लगा दिया, या फिर सिर्फ आपने एक मात्र कोशिश की –




वो आखिरी रात कौन सी थी जब आप सो नहीं पाए- क्यूंकि अपने सपने को पूरा करने का जुनून आपके ऊपर सवार था, यान वो आखिरी दिन कौन सा था जब आप खाना खाना ही भूल गये क्यूंकि आप अपने सपने को पूरा करने में डूब गये थे.


जब आप आयेने के सामने खड़े होकर खुद से सवाल करते हैं तो आपको क्या जवाब मिलता है. जब आप खुद से पूछते हैं की क्या मैं इससे बेहतर कर सकता था – क्या मैं इससे ज्यादा कर सकता था – क्या आप अपनी आँखों में आँखे डाल कर खुद से कह सकते हैं की मैंने अपना सब कुछ लगा दिया – अगर नहीं – तो फिर से कोशिश कीजिये और इस बार अपना सब कुछ लगा दीजियेगा, क्यूंकि अगर सोने को कुंदन में बदलना है, तो उसे आग की भटी में झोंकना ही पड़ेगा.


झोंक दीजिये खुद को इस मेहनत की भट्टी में – अगर सपना देखने की हिम्मत रखते हो तो सपना पूरा करने का साहस भी रखो,  दो घंटे सो कर चार घंटे काम कर के कुछ नहीं हासिल होने वाला, इससे आपकी औकात नहीं बढ़ने वाली.


औकात को बढ़ाना है तो शारीर को – 

मन को – यहाँ तक की अपनी आत्मा तक को झोंकना होगा – तपना होगा – तपस्या करनी होगी- तब कहीं जाकर वो हासिल होगा जिसका आप सपना देखते हो.


सपने देखना आसान है, क्यूंकि इसमें कुछ लगता नहीं है, बस मजा आता है- ये एक नशा भी है और एक जूनून भी है- अगर आप बस दिन भर सपने देखते हो तो समझो की आपको इसका नशा हो गया है, और अगर आपने इन सपनो को पूरा करने के लिए खुद को समर्पित कर दिया है तो समझो ये एक जूनून है.


इसलिए सपने देखों पर, एक नशेडी की तरह बस सपनो का नशा कर के बैठे मत रहो, उठो और इसे अपना जूनून बना लो – हासिल कर लो वो सब कुछ जो आपको एक बेहतर इंसान बनाने की क्षमता रखता हो, जो आपके अन्दर विश्वास पैदा करता हो, जो आपको गर्व से जीना सिखाता हो….जो आपको इस #समाज में स्थापित करता हो.


No comments:

Post a Comment

Motivational thoughts in Hindi images

Best 21 Motivational quotes in hindi 2019               21  motivational quotes in hindi  यह वो विचार है जो हर किसी की लाइफ़ में एनर्जी का...