यही जज्बा रहा तो मुश्किलों का हल भी निकलेगा
जमीं बंजर हुई तो क्या वहीं से जल भी निकलेगा
ना हो मायूस ना घबरा अंधेरों से मेरे साथी
इन्हीं रातों के दामन से सुनहरा कल भी निकलेगा
रास्ते कभी खत्म नहीं होते
बस लोग हिम्मत हार जाते हैं!!
—
तैरना सीखना है तो पानी में उतरना ही होगा
किनारे बैठ कर कोई गोताखोर नहीं बनता
बिना संघर्ष के कोई महान नहीं बनता
पत्थर पर जबतक चोट ना पड़े
तबतक पत्थर भी भगवान् नहीं बनता
—
जिंदगी में आप कितनी बार हारे
ये कोई मायने नहीं रखता
क्यूंकि आप जीतने के लिए पैदा हुए हैं!!
मैदान में हारा हुआ इंसान फिर से जीत सकता है
लेकिन
मन से हारा हुआ इंसान कभी नहीं जीत सकता
“मन के हारे हार है और मन के जीते जीत”
जिंदगी में कठिनाइयां आयें तो उदास ना होना
क्यूंकि कठिन रोल अच्छे एक्टर को ही दिए जाते हैं!!
Motivational quotes
यदि अंधकार से लड़ने का संकल्प कोई कर लेता है!
तो एक अकेला जुगनू भी सब अंधकार हर लेता है!!
बारिश की बूँदें भले ही छोटी हों..
लेकिन उनका लगातार बरसना
बड़ी नदियों का बहाव बन जाता है…
वैसे ही हमारे छोटे छोटे प्रयास भी
जिंदगी में बड़ा परिवर्तन ला सकते हैं…
जिंदगी में तपिश कितनी भी हो कभी हताश मत होना
क्योंकि धूप कितनी भी तेज हो समंदर कभी सूखा नहीं करते
जो सिरफिरे होते हैं वही इतिहास लिखते हैं
समझदार लोग तो सिर्फ उनके बारे में पढ़ते हैं
अपनी छवि का ध्यान रखें
क्यूंकि इसकी आयु आपकी आयु से कहीं ज्यादा होती है
***
संस्कारों से बड़ी कोई वसीयत नहीं होती
और ईमानदारी से बड़ी कोई विरासत नहीं होती
***
बुराई को देखना और सुनना ही
बुराई की शुरुआत है
***
इंसान हर घर में जन्म लेता है
लेकिन इंसानियत कहीं कहीं ही जन्म लेती है
***
पूरे संसार में ईश्वर ने
केवल इंसान को ही मुस्कुराने का गुण दिया है
इस गुण को खोइए मत
***
सफल लोग रास्ते बदलते हैं इरादे हैं
और असफल लोग अपने इरादे ही बदल लेते हैं
सभी जीवों में केवल इंसान ही पैसा कमाता है
और कितनी अजीब बात है कि
कोई जीव कभी भूखा नहीं मरता और
इंसान का कभी पेट नहीं भरता
जीवन में मुसीबत आये तो कभी घबराना मत
गिरकर उठने वाले को ही बाजीगर कहते हैं
विश्वास रखो उस भगवान् पे
कभी ज्यादा मांगो नहीं
कम वो कभी देगा नहीं
सारे सबक किताबों में नहीं मिलते यारो
कुछ सबक जिंदगी भी सिखाती है
जिंदगी में रिस्क लेने से कभी मत डरो
या तो जीत मिलेगी और हार भी गए तो सीख मिलेगी
सैर कर दुनिया की गाफिल जिंदगानी फिर कहाँ
जिंदगानी गर रही तो नौजवानी फिर कहाँ
शानदार जिंदगी जीने के 2 ही तरीके हैं
– जो पसंद है उसे हासिल करो
– नहीं तो जो हासिल है उसे पसंद करो
जिंदगी खुशियां बटोरते बटोरते पता नहीं कब निकल गयी
अब पता चला कि खुश तो वो थे जो खुशियां बाँट रहे थे
मेरी सफलता को देख कर हैरान हैं बहुत लोग
किसी ने मेरे पाँव के छाले नहीं देखे
जो खो दिया उसपे कभी सोचना नहीं
जो मिल गया उसे कभी खोना नहीं
अगर सफलता पानी है दोस्त
तो कभी वक़्त और हालात पे रोना नहीं
मंजिल दूर ही सही पर घबराना मत दोस्तों
क्योंकि नदी कभी नहीं पूछती कि समुन्दर अभी कितना दूर है
अध्यापक और जिंदगी में बस इतना ही फर्क है
– अध्यापक सबक सिखाकर इम्तिहान लेता है
– जिंदगी इम्तिहान लेकर सबक सिखाती है
अगर आप किसी का अपमान कर रहे हैं
तो वास्तव में आप अपना सम्मान खो रहे हैं
जीवन में गिरना भी अच्छा है
औकात का पता चलता है
बढ़ते हैं जब हाथ उठाने को
तो अपनों का पता चलता है
याद है वो सवेरा जब हम मुस्कुरा कर उठते थे
आज बिना मुस्कुराये ही शाम बीत जाती है
जिंदगी में सबसे ज्यादा दुःख देता है – “बिता हुआ सुख”
भाग्य भी साहसी लोगों का ही साथ देता है
बीते समय के लिए मत रोइए , वो चला गया , और भविष्य की चिंता करना छोड़ो क्यूंकि वो अभी आया ही नहीं है , वर्तमान में जियो , इसे सुन्दर बनाओ
जीवन हमें हमेशा दूसरा मौका जरूर देता है , जिसे “कल” कहते हैं
जिंदगी पर अच्छा विचार
इंतजार मत करो , जितना तुम सोचते हो जिंदगी उससे कहीं ज्यादा तेजी से निकल रही है
पानी की बूंद जब समुन्दर में होती है तब उसका कोई अस्तित्व नहीं होता
लेकिन जब वो बूँद पत्ते पर होती है तो मोती की तरह चमकती है
आपको भी जीवन में ऐसा मुकाम हासिल करना है जहाँ मोती की तरह चमको
क्योंकि भीड़ में पहचान दब जाती है
सही दिशा में उठाया गया एक छोटा कदम भी बहुत बड़ा साबित होता है
जब कोई काम नहीं कर रहे हो तो घडी की तरफ देखो
और जब कोई काम कर रहे हो तो घडी की तरफ मत देखो
जो गिरने से डरते हैं,
वो कभी उड़ान नहीं भर सकते
No comments:
Post a Comment