दोस्तों हर इंसान के दिल की गहराइयों में कुछ सपने छुपे होते है। जिन्हे वे पूरा करना चाहते है। क्या आपने अभी तक अपने उन सपनो को पूरा करने के लिए कोई जरुरी कदम उठाया है। क्या आपने उस सपने को पूरा करने की शुरुआत की है। Dream Motivational Speech in Hindi
Dream Motivational Speech in Hindi
Dream Motivational Speech in Hindi
आज मैं आपको जिंदगी का एक सच बताना चाहता हूँ। जो आपका जानना बहुत ही जरुरी है। आपके सपने की ओर आपका पहला कदम बहुत ही मुश्किल हो सकता है। सब कुछ आसान होगा। यह बात कहकर मैं आपसे झूठ नहीं बोलना चाहता।
इतना मुश्किल भी हो सकता है की आप हथियार ही डाल दे। अपने आपसे कह दे की मुझसे नहीं होगा। अगर आपने अपने सपने को पूरा करने का फैसला कर ही लिया है तो मैं आपको अपने तजुर्बे से एक सलाह दू
आपको कभी भी बाधाओं के खत्म होने का इंतज़ार नहीं करना है क्योकि आपके रास्ते में आने वाली बाधाएं कभी भी खत्म नहीं होगी। आप सभी जानते होंगे। तैरने के लिए आपको नदी में कूदना पड़ेगा, नदी किनारे खड़े होकर आप तैरना नहीं सीख सकते।
इसलिए अगर आप बाधाओं के खत्म होने का इंतज़ार करेंगे तो आपका सपना एक सपना ही बनकर रह जाएगा। सपनो को हकीकत में बदलने का एक ही रास्ता है। हिम्मत करके इन बाधाओं के सामने खड़े हो जाइये।
किसी भी सपने को पूरा करते समय रास्ते की सबसे बड़ी समस्या वे लोग होते है। जो हमारे सपने से सहमत नहीं करते। ऐसे लोग आपको हमेशा ही आपके सपने से भटकाने की कोशिश करते है।
जैसे की आप गलत कर रहे है। आपका सपना पूरा नहीं होगा। ऐसा करना चाहिए था। वैसा करना चाहिए था। आपका ऐसे लोगो की ओर ध्यान न देते हुए। अपने सपने को पूरा करना है।
मैंने ऐसा इसलिए कहा क्योकि विपक्षी और बुराई करने वाले लोग हर इंसान की जिंदगी में होते है। यह एक आम बात है। अगर आप ऐसे लोगो की सुनेंगे तो आप कभी भी शुरुआत नहीं कर पाएंगे।
So dosto comment me Jarur mujhe batana Kaisa laga
ReplyDelete