Thursday 13 June 2019

Motivational


सबसे बड़ा रोग है क्या कहेंगे लोग –

सबसे बड़ा रोग कि क्या कहेंगे लोग.. यह इस दुनिया का सभी डरो में सबसे बड़ा डर है. सभी लोगो के अंदर एक खास Telent होता है और काम करने का जूनून भी. बस उन लोगो के #अंदरएकडरबैठा रहता है और वह डर होता है – लोग क्या कहेंगे… अगर मैं यह काम करने में असमर्थ हो गया तो लोग क्या सोचेंगे. कितनी बेइज्जती हो जाएगी मेरी. इस चक्कर में उस काम को वह लोग नहीं कर पाते.

यह एक बहुत भयानक डर है जिसने आज लाखो लोगो के सपनो को चूर किया है. लोग कुछ भी इसलिए नहीं करते की लोग क्या सोचेंगे. अगर कोई व्यक्ति अच्छा काम भी करता है तो उसमे भी उसे यह डर रहता है की आखिर लोग इस बारे में क्या सोचेंगे.

माना एक सोहन नाम का लड़का इंजीनियरिंग करके आता है और Engineering करने के बाद उसका Interst अपनी Sports की एक Shop खोलने में है. उसके अन्दर से बार – बार यह आवाज आ रही है की मुझे Sports की दुकान डालनी है जो शहर की सबसे अच्छी स्पोर्ट्स की दुकान होगी. जिसमे स्पोर्ट्स का सारा सामान उपलब्ध होगा. लोगो को किसी दूसरे शहर से सामान मंगाने की जरुरत नहीं पड़ेगी.

उसके अन्दर उस काम को करने का जूनून है और साथ में उस शॉप पर लगाने के लिए Paisa भी. फिर भी वह डरता है क्यों.. लोग उसके बारे में क्या सोचेंगे..की यह इंजीनियरिंग करके मामूली सी दुकान डाल रहा है. कही मेरा यह काम सफल नहीं हुआ तो लोग क्या सोचना शुरू कर देंगे. अगर सोहन लोगो की परवाह करेगा तो ज़िन्दगी भर वह अपनी Shop नहीं डाल पायेगा. और वह भी किसलिए लोगो के कारण. अरे ! लोगो का काम तो बोलना है वह तो बोलेंगे ही. उनका बस चले तो वह आपको चैन से जीने भी न दे.

इसलिय खुद को सोहन की तरह नहीं बनाना है. लोग क्या सोचते है इसकी परवाह मत करो. जैसा आपको ठीक लगता है वह करो. सफल हो गये तो अच्छा है और नहीं हुए तो लाइफ का बहुत बड़ा Experience मिल जायेगा

1 comment:

Motivational thoughts in Hindi images

Best 21 Motivational quotes in hindi 2019               21  motivational quotes in hindi  यह वो विचार है जो हर किसी की लाइफ़ में एनर्जी का...